राज्य कृषि समाचार (State News)समस्या – समाधान (Farming Solution)

घोड़ा रोज नीलगाय का आतंक

  • (शैलेष ठाकुर)

23 मार्च 2021, देपालपुर ।  घोड़ा रोज नीलगाय का आतंक – क्षेत्र के हर गांव में घोड़ा रोज नीलगाय का आतंक है जो फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। फसल गेहूं की पककर तैयार हो चुकी है कटाई का काम चल रहा है और घोड़ा रोज पकी पकाई फसल पर नुकसान कर रहे हैं, फसल कच्ची हो या पक्की इनको उससे कोई मतलब नहीं इनको तो बस दौडऩे से काम है, चाहे लहसुन के खेत हों, प्याज की खेती या गेहूं के, खेतों में इनका नुकसान बढ़ता ही जा रहा है और हर गांव में इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। झुंड के झुंड नजर आते हैं, पहले किसी सीमित दायरे में रहते थे अब पूरे जंगलों में घूमते।फिरते रहते हैं।

प्रशासन कुछ कदम उठाए जिनसे किसानों को इनसे राहत मिल सके। हर गांव बिरगोदा, बनेडिया, मुंदीपुर, फरकोदा, काई, कटकोदा, मेंढकवास, खेड़ी कडोदा, कटकोदा, शाहपुरा, सुमठा, बछोड़ा, बरोदा, सगडोद, कई गांव के किसान परेशान हंै, उम्मीद में है इनका कोई हल निकले।

Advertisements