समस्या – समाधान (Farming Solution)

जीरे की फसल लेना चाहता हूं, कृपया इसे उगाने के लिए आवश्यक तकनीकी बतायें

  • हरपाल सिंह राजावत, कोटा (राज.)

6  सितम्बर 2021, जीरे की फसल लेना चाहता हूं, कृपया इसे उगाने के लिए आवश्यक तकनीकी बतायें-

समाधान- जीरा एक नगदी फसल है। आप निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए ही जीरे की खेती कर सकते हैं।

  • जीरे के लिये मध्यम जलवायु व कम वायुमंडलीय नमी की आवश्यकता होती है।
  • उचित जल निकास वाली दोमट मिट्टी अच्छी रहती है।
  • दो-तीन जुताई कर भूमि को अच्छी तरह तैयार कर लें अंतिम जुताई के पूर्व खेत में क्लोरोपाइरीफास 20 प्रतिशत चूर्ण 20 कि.ग्रा./हे. के मान से मिला ले।
  • उन्नत जातियों में आर.एस.-1, एम.सी.-43, बीजापुर-5, यू.सी.16, यू.सी.198, गुजरात जीरा-1, आर.जेड 19 में से चुनाव करें।
  • नवम्बर माह में बोनी करें।
  • बीज 12 से 15 कि.ग्रा. प्रति हेक्टर मान से डालें।
  • बुआई के पूर्व बीज को इन्डोल-3, एसेटिक अम्ल के 100 पी.पी.एम.(1 मि.ली./10 लीटर पानी) घोल से उपचारित कर लें। इससे अंकुरण शीघ्र होगा।
  • जुताई समय 5-7 टन गोबर की खाद भूमि में मिला दें।
  • बुआई के पूर्व 15 किलो नत्रजन, 50 किलो स्फुर व 15 किलो पोटाश भूमि में मिला दें। 15 किलो नत्रजन बुआई के 30 दिन बाद दें।
  • पहली सिंचाई (हल्की) बुआई के तुरन्त बाद करें। सिंचाई प्रबंधन इस प्रकार करें कि भूमि में नमी बनी रहे।
  • भभूतिया रोग व माहू की निगरानी रखें। प्रकोप आरंभ होने पर नियंत्रण करें।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *