मटर की बोनी कब तक की जानी चाहिए। अगेती मटर की जातियां कौन-कौन सी हैं
- मुन्नालाल कोरी
1 नवंबर 2021, मटर की बोनी कब तक की जानी चाहिए। अगेती मटर की जातियां कौन-कौन सी हैं –
समाधान- मटर यदि अगेती लगाई जाये तो अच्छी आमदनी मिल सकती है। आप मटर अभी लगा सकते हैं, पानी के झल्ले आ रहे हैं भूमि में पर्याप्त नमी उपलब्ध हो रही है। आप निम्न तकनीकी अपनायें।
- भूमि की तैयारी अच्छी तरह से करें ताकि अच्छा अंकुरण मिल सके।
- जातियों में अर्किल, जवाहर मटर 3, जवाहर मटर 4, जवाहर मटर 54 तथा आजाद।
- अच्छे अंकुरण के लिये यदि बीज को 24 घंटे पानी में भिगोकर रखें, छाया में सुखाकर 2 ग्राम थाइरम प्रति किलो बीज का उपचार करें।
- इसके अलावा बीज का उपचार राइजोबियम कल्चर 200 ग्राम का पैकट 10 किलो बीज के लिए पर्याप्त होगा।
- बीज दर 125 से 140 किलो प्रति हेक्टर की दर से डालें।
- उर्वरक में यूरिया 43 किलो, सिंगल सुपर फास्फेट 250 किलो तथा 33 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हे. की दर से डालें।
- निंदाई-गुड़ाई करके खरपतवार को निकालें।