मैंने जायद में कद्दू लगाया है, फूल आ रहे हैं, क्या करें ताकि अच्छा उत्पादन मिल सके।
समाधान- जायद की फसलों में कद्दू का क्षेत्र बहुत रहता है। अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है। यदि निम्न उपाय करें।
- फसल में निंदाई-गुड़ाई करके खरपतवार निकालते रहें।
- कद्दू में नर पुष्पों की मात्रा मादा पुष्पों की तुलना में अधिक होती है। समस्या से निदान के लिए 200-250 पीपीएम इथरेल हारमोन्स का छिड़काव 3-4 पत्तियों की अवस्था में करें।
- दूसरा छिड़काव पुष्प निकलते समय करें।
- कीटों से सुरक्षा के लिए मेलाथियान 1 मिली लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
– पन्नालाल यादव, वनखेड़ी