समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैंने अगेती फूलगोभी लगाई है, रखरखाव के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा करें ताकि अच्छी फसल मिल सके

  • कमलेश पाटीदार

24 अगस्त 2022, भोपाल  मैंने अगेती फूलगोभी लगाई है, रखरखाव के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा करें ताकि अच्छी फसल मिल सके –

समाधान- आमतौर पर अगेती फूलगोभी की किस्म पूसा केतकी लगाई जाती है जो अच्छा उत्पादन देने में सक्षम भी है। आप निम्न करें, ताकि अच्छा उत्पादन मिल सके।

  • रोपाई के तीन सप्ताह बाद 30 किलो यूरिया प्रति एकड़ की दर से डालें वो भी खरपतवार निकालने के बाद और हल्की सिंचाई के बाद नमी में।
  • फूल अवस्था में फिर से 30 किलो यूरिया/एकड़ की दर से डालें वो भी निंदाई/गुड़ाई तथा सिंचाई के बाद।
  • खेत में उचित जल प्रबंध किया जाये और कीटों के प्रकोप पर ध्यान दिया जाये।
  • बचाव के लिये मैलाथियान 50 ई.सी. की 400 मि.ली. मात्रा 250 लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।

महत्वपूर्ण खबर: उज्जैन एवं रीवा संभागों में कई जगह बारिश, सिंगरौली में 120.4 मिमी वर्षा

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *