क्या टानिक से सोयाबीन अधिक पैदावार देता है ?
- प्रकाशचंद्र माली,
उज्जैन, म.प्र.
20 जून 2021, भोपाल । क्या टानिक से सोयाबीन अधिक पैदावार देता है। अवगत करायें –
समाधान – टॉनिक के उपयोग का तो अनुसंधान की अनुशंसा के मुताबिक सोयाबीन की अधिकतम उत्पादकता सुझाव गये बिन्दुओं के पालन से ली जा सकती है।
सोयाबीन का प्राकृतिक टानिक उसकी जड़ों में पाये जाने वाली नत्रजन से भरपूर गांठों से बढ़कर और कोई टानिक के उपयोग की सिफारिश हम नहीं करते हैं। कोशिश हो कि जड़ों में गांठें अधिक बने ताकि वायु से नत्रजन का जमाव हो सके जो सोयाबीन के अलावा आने वाली रबी फसल के लिये भी उपयोगी होगा। इसके लिये जल लग्नता की स्थिति पर विराम लगना जरूरी होगा।