नींबू के पत्तों पर केंकर रोग के अलावा पत्तों पर पीलापन भी आता है, कृपया कारण एवं उपाय बतायें
– राकेश वर्मा, बकतरा
समाधान– आमतौर पर जहां कहीं भी नींबू लगाया जाता है फलों-पत्तियों तथा टहनियों पर केंकर रोग के धब्बे पाये जाते हैं। जिसका रखरखाव जरूरी है। कटाई-छंटाई के उपरांत निम्न करें।
- बोर्डो मिश्रण घोल का दो छिड़काव 15 दिनों के अंतर से करें।
- पत्तियों पर पीलापन सूक्ष्म तत्वों की कमी से आता है जिनमें जिंक कापर मेगनीज प्रमुख है। रोकथाम के लिये जिंक सल्फेट 200 ग्राम, बोरिक एसिड 100 ग्राम, फेरस सल्फेट सल्फेट 200 ग्राम सभी को अलग-अलग पानी में भिगोकर छानकर 100 लीटर पानी में मिलाकर एक छिड़काव करें।
- फल वृक्षों के तनों पर बोर्डो पेस्ट का लेप भी लगायें।
- वार्षिक रखरखाव स्वरूप सक्रिय जड़ों के पास थाला बनाकर गोबर खाद 10 किलो, यूरिया 500 ग्राम, 500 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 250 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति पौध दिया जाये।