राज्य कृषि समाचार (State News)

बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री से मिला

इंदौर। मध्य प्रदेश बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गत दिनों भोपाल में विधान सभा में कृषि मंत्री श्री सचिन यादव से भेंट की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उल्लेखित समस्याओं पर कृषि मंत्री ने निजी सचिव को निवारण के निर्देश दिए।
मध्य प्रदेश बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ ने अपने ज्ञापन में इंदौर में किसानों की सुविधा हेतु एग्री पार्क बनाने, दोहरी लायसेंस प्रणाली खत्म करने की मांग करते हुए कंपनियों को प्रति वर्ष भोपाल से और वितरक -विक्रेताओं को प्रति वर्ष जिला विक्रय अनुमति लेने की अनिवार्यता के विरोध में ज्ञापन दिया और व्यापारियों की अन्य समस्याओं से अवगत कराया। कृषि मंत्री श्री यादव ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना और अपने निजी सचिव को निवारण के निर्देश दिए साथ ही आगामी नवीन मंडी परिसर में व्यापारियों का संकुल बनाकर उन्हें प्रतिस्थापित करने का आश्वासन दिया। इस महत्वपूर्ण भेंट में उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी का विशेष योगदान रहा। प्रतिनिधिमंडल में संस्था के संस्थापक श्री प्रह्लाद मिश्रा,अध्यक्ष श्री दिलीप बाकलीवाल,कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र नागर, उपाध्यक्ष श्री सुरेश मेहता एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री जीतू मिश्रा शामिल थे।

Advertisements