मध्यप्रदेश: वीरपुर में वनोपज बिक्री का अधिकार और 57 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ
10 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: वीरपुर में वनोपज बिक्री का अधिकार और 57 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को वीरपुर में 57 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में रहने वाले निवासियों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस मौके पर वन ग्राम निवासियों को वनोपज बेचने का अधिकार भी दिया गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार पेसा एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सक्रिय है और वनों में रहने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। वीरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया जाएगा और एक नए कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी। साथ ही, चंबल नदी पर पेंटुल पुल का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा, जिससे राजस्थान के सवाई माधोपुर तक आवागमन सुगम होगा।
मुख्यमंत्री ने वनाधिकार पट्टों का वितरण भी किया और कहा कि जनजातीय समुदाय के विकास के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 13 हजार से अधिक वन समिति सदस्यों के बच्चों को स्कूल बैग वितरित कर शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाया। इसके साथ ही 18 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 38 करोड़ रुपये से अधिक के नए प्रोजेक्ट्स का भूमि-पूजन किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, और वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: