धान का उठाव नहीं करने पर मिलर्स को नोटिस जारी होंगे
17 जनवरी 2025, बालाघाट: धान का उठाव नहीं करने पर मिलर्स को नोटिस जारी होंगे – कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने धान खरीदी केंद्रों से पर्याप्त मात्रा में धान परिवहन नही करने के मामले में मिलर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। जिला स्तरीय धान उपार्जन समिति की बैठक में सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ ऐसे केंद्र चिन्हित करें। जहां अभी भी बड़ी मात्रा में धान उठाव करना शेष है। साथ ही ऐसे केंद्रों की सूची बनाकर परिवहनकर्ताओं के साथ मैपिंग करें। बैठक में खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री मति ज्योति बघेल ने जानकारी दी कि जिले में अब करीब 16 हजार किसानों से धान खरीदना शेष रहा है। जिले में किसानों द्वारा कराए गए पंजीयन के मामले में अब तक 1 लाख किसानों से धान खरीदा जा चुका है। जबकि अब तक 75 हजार से अधिक किसानों को भुगतान भी कर दिया गया है। कलेक्टर व उपार्जन समिति के अध्यक्ष श्री मीना ने कहा है कि बाहर पड़े धान के उठाव के लिए मिलर्स की शीघ्र मैपिंग करें।
41 लाख क्विंटल से अधिक धान का हुआ परिवहन – खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री मति बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार तक जिले के 1 लाख 3 हजार 218 किसानों से 51 लाख 11 हजार 797 क्विंटल धान खरीदा गया है। जिसमें 41 लाख 39 हजार 94 क्विंटल धान का परिवहन किया गया है। वही 75 हजार किसानों को 755 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: