प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत विशेष कैंप 14 एवं 15 जनवरी को
15 जनवरी 2025, शाजापुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत विशेष कैंप 14 एवं 15 जनवरी को – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लंबित आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग व ई-केवाईसी की कार्यवाही के लिए विशेष कैंप का आयोजन 14 एवं 15 जनवरी 2025 को किया जायेगा।
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लंबित बैंक खाता, आधार लिंकिंग एवं लंबित पीएम किसान ई-केवाईसी की संख्या के आधार पर ग्रामों का चयन कर 14 से 15 जनवरी 2025 को विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिये। हैं।
कलेक्टर ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जिला अधिकारी श्री दीपेश मो.न. 9522600424 से समन्वय कर निर्धारित कैम्प में पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए मौके पर ही डीबीटी इनेवल बैंक खाता खुलवाये जाने तथा जिला सीएसी समन्वयक श्री राकेश शर्मा मोबाईल नंबर 9755891479 से समन्वय कर सीएससी सेन्टर के माध्यम से पीएम किसान ई-केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: