आलू उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी
केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान दे रहा है ब्रीडर सीड
04 सितंबर 2020, उत्तरप्रदेश, मोदीपुरम्। आलू उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी – आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम, मेरठ के केन्द्र पर उपलब्ध विभिन्न प्रजातियों का ब्रीडर/रिसर्च सीड ‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’ एवं उपलब्धता के आधार पर होना है। संस्थान से प्राप्त जानकारी अनुसार किसानों को अधिकतम 5 क्विंटल के हिसाब से आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के आधार पर दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण खबर : संसद के राष्ट्रीय राजनीतिक पश्चाताप अधिवेशन की माँग
संस्थान के संयुक्त निदेशक के अनुसार बीज आवंटन हेतु आवेदन दिनांक 4 से 21 सिसम्बर 2020 तक केन्द्र पर किसी भी माध्यम से प्राप्त हो जानी चाहिए। आवंटन की स्थिति के बारे में जानकारी किसान 24 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2020 तक प्राप्त कर सकते हैं।
उसके उपरांत 25 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2020 तक आवंटन के हिसाब से धनराशि ऑनलाईन संस्थान के खाते में जमा करनी होगी। आलू की आपूर्ति 1 से 9 अक्टूबर 2020 तक होगी। आलू की आपूर्ति/सप्लाई हेतु संबंधित प्रक्षेत्र प्रभारी (मोदीपुरम/पावली/मछरी) से सम्पर्क करें।
संस्थान में आलू की इन किस्मों के बीज उपलब्ध है-
प्रजनक बीज : कुफरी चिपसोना-1, कुफरी चिपसोना-3, कुफरी चिपसोना-4, कुफरी आनन्द, कुफरी फ्राईसाना, कुफरी बहार, कुफरी गरिमा, कुफरी ख्याति एवं कुफरी मोहन।
रिसर्च वेरायटी : कुफरी नीलकंठ एवं कुफरी गंगा।