राज्य कृषि समाचार (State News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

दतिया कलेक्टर ने पत्रकारों को सुपर सीडर मशीन का कराया अवलोकन

26 नवंबर 2024, दतिया: दतिया कलेक्टर ने पत्रकारों को सुपर सीडर मशीन का कराया अवलोकन –  कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन शनिवार को पत्रकारों  को ग्राम पचोखरा लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने  पत्रकारों से सुपर सीडर मशीन के बारे में जानकारी साझा की। विदित  है कि शासन के निर्देशानुसार पराली जलाने की रोकथाम के लिए जिलेवार द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। यह सुपर सीडर मशीन इसका रामबाण इलाज है।

सुपर सीडर मशीन किसानों के लिए पराली प्रबंधक और फसल की बुआई का काम आसान करने लिए बनाई गई है। इस मशीन के माध्यम से पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे खेती की लागत कम होती है, साथ ही फसल की उत्पादकता और मिटटी की उर्वरक शक्ति बढती है।

कलेक्टर ने पत्रकारों से इस दौरान अनुरोध किया है कि वह समाचार पत्रों/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर  किसानों  में  जागरूकता लाने का प्रयास करें। जिससे शासन की मंशा अनुसार पर्यावरण प्रदूषण ना हो। इस दौरान भ्रमण के समय जिले के  कई  पत्रकारगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित  थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org