सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

क्या आप भी लेना चाहते है 5 लाख तक का लोन तो ऐसे करें आवेदन

25 फ़रवरी 2025, भोपाल: क्या आप भी लेना चाहते है 5 लाख तक का लोन तो ऐसे करें आवेदन – केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए आसान ब्याज दरों पर विभिन्न ऋण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और इन्हीं में से एक है किसान क्रेडिट कार्ड अर्थात केसीसी लोन योजना। इसके तहत किसानों को पांच लाख तक का लोन कम  ब्याज दर पर मिलता है। हालांकि लोन की यह राशि पहले तीन लाख रूपए थी जिसे हाल ही में केन्द्रीय बजट में बढ़ाकर पांच लाख रूपए तक कर दिया गया है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य खेती-किसानी के लिए आसान ऋृण प्रदान करना है। भारत में किसानों की संख्या 9 करोड़ से 15 करोड़ के बीच मानी जाती है। लेकिन, मार्च 2024 तक किसान क्रेडिट कार्ड के तहत खातों की संख्या केवल 7. 75 करोड़ थी। ऐसे में बड़ी संख्या में किसान वर्तमान में भी इस योजना के लाभार्थी नहीं है।

किन्हें मिल सकता है इस योजना का लाभ

खेती के साथ मत्स्य पालन, डेयरी फार्मिंग, पशुपालन और बागवानी करने वाले किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी बनने के लिए पात्र हैं। वहीं, पट्टेदार और बटाईदार किसान बजी योजना का लाभ ले सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जमीन के कागजात
  • किसान की पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन करने का तरीका

किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसान बैंक में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन किसी भी निजी बैंक, ग्रामीण बैंक या  सहकारी समितियों में किया जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए किसान बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के विकल्प को चुनकर अपने आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए बैंक आपसे संपर्क करेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements