राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

11 जुलाई 2023, झाबुआ: प्रधानमंत्री फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा द्वारा गत दिनों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि  यह फसल बीमा योजना रथ जिले की सभी तहसीलों के विभिन्न गांवों में 31जुलाई तक भ्रमण कर खरीफ मौसम की अधिसूचित फसलों का फसल बीमा कराने के लिए अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा से जोड़ने के लिए जागरूक करेगा। रथ रवाना करते समय श्री नगीन रावत उप संचालक कृषि, श्री रूपल शुक्ला जिला प्रबंधक एच.डी.एफ.सी.एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी एवं संदीप मारू जिला समन्वयक फसल बीमा कंपनी प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।

इसी तरह बड़वानी में भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कृषक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर बड़वानी कलेक्टर डाॅ राहुल फटिंग एवं जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे ने सोमवार को रवाना किया। इस अवसर पर कृषि विभाग, सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं संबंधित बीमा कंपनी एचडीएफसी एर्गो के जिला एवं तहसील स्तर के प्रतिनिधि उपस्थित थे । जागरूकता रथ दिनांक 10 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले के सभी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने हेतु जागरूक करेगा ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements