State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्यप्रदेश के कुछ ज़िलों में भारी वर्षा की संभावना

Share

10 जुलाई 2023, इंदौर: मध्यप्रदेश के कुछ ज़िलों में भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के जबलपुर, शहडोल, सागर, उज्जैन और चम्बल संभागों के ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर तथा भोपाल, ग्वालियर, रीवा, इंदौर एवं नर्मदापुरम संभागों के ज़िलों में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई।

मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा, सिवनी,बैतूल,बालाघाट,दतिया, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुरकलां, नीमच , मंदसौर, रतलाम और राजगढ़ ज़िलों में हल्की वर्षा जारी है , जबकि दोपहर पश्चात गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, आगर, शाजापुर, सीहोर , रायसेन, साँची /भीमबेटका, दमोह, हरदा, देवास, विदिशा/ उदयगिरि , खंडवा,नर्मदापुरम , पचमढ़ी , सागर, भोपाल, बैरागढ़,कटनी,बुरहानपुर,जबलपुर, मंडला, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन ,धार और इंदौर ज़िलों में वर्षा की संभावना है।

मौसम केंद्र ने 11 जुलाई की सुबह तक वर्षा का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है, उसके अनुसार विदिशा , राजगढ़, खंडवा,नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया , जबलपुर ,छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना , सागर, दमोह और छतरपुर ज़िलों में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि भोपाल , नर्मदापुरम,उज्जैन, ग्वालियर , चंबल, शहडोल , जबलपुर एवं सागर जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। आज 10 जुलाई के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन 60 % से कम वर्षा ,हरा रंग -19 से +19 % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements