समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन के लिये 26 उपार्जन केन्द्र स्थापित
01 जुलाई 2023, हरदा: समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन के लिये 26 उपार्जन केन्द्र स्थापित – हरदा जिले में वर्ष 2023 में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन के लिये 26 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये हैं । उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बताया कि खिरकिया तहसील में 2, टिमरनी तहसील में 6, रहटगांव तहसील में 2, सिराली तहसील में 5, हंडिया तहसील में 2 तथा हरदा तहसील में 9 उपार्जन केन्द्र शामिल हैं।
श्री चन्द्रावत ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि खिरकिया तहसील में श्री कृष्ण इंटरप्राइजेस व गोपाला वेयर हाउस, टिमरनी में गंगा वेयरहाउस, कृष्ण ज्योति वेयरहाउस, रवि एग्रो, श्रीजी वेयर हाउस, तारा एग्रो पार्क तथा काव्या वेयरहाउस को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार रहटगांव तहसील में अनन्या वेयरहाउस व समृद्धि वेयरहाउस सिराली तहसील में सुल्तानपुर में स्थित 5 शासकीय वेयरहाउस, हंडिया तहसील में ग्राम खेड़ा में स्थित 2 शासकीय वेयर हाउस को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार हरदा तहसील में शीतल एग्रो सेंटर एवं वेयरहाउस, तिरूपति वेयरहाउस, ग्रेसिया वेयरहाउस कार्पोरेशन, लक्ष्मी वेयरहाउस, मंगलमूर्ति वेयरहाउस, अधीरा वेयरहाउस गांगला, भगवती कृपा वेयरहाउस व 2 शासकीय वेयरहाउस को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि मूंग उपार्जन से संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिये उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के कार्यालय में कंट्रोल रूम एवं हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07577-225610 है। उन्होने बताया कि उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन मूंग के लिये प्रतिदिन प्रति किसान 25 क्विंटल उपार्जन की सीमा निर्धारित की गई थी। आयुक्त सह संचालक किसान कल्याण विभाग के निर्देश पर प्रतिदिन प्रति किसान उपार्जन सीमा 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल इस शर्त के साथ निर्धारित की गई है कि ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के लिये किसान की उत्पादकता एवं भूमि अभिलेखों की मैपिंग की गई हो।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )