राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल बीमा दावा राशि का वितरण 5 अक्टूबर को सतना में

04 अक्टूबर 2023, बड़वानी: फसल बीमा दावा राशि का वितरण 5 अक्टूबर को सतना में – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 5 अक्टूबर को जिला सतना में आयोजित  राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं प्रदर्शनी में  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की सिंगल क्लिक के माध्यम से दावा राशि का वितरण किया  जाएगा।  इस कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को नवीन फसल उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जावेगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , बड़वानी के सभागृह में आयोजित कर लाईव प्रसारण कृषकों को दिखाया जावेगा। इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से  लाभान्वित  तथा अन्य प्रगतिशील कृषक सम्मिलित होंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements