राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश में 75 फीसदी खरीफ बुवाई पूरी


सोयाबीन की बोनी 48.76 लाख हेक्टेयर में हुई

25 जुलाई 2022, भोपाल: मध्य प्रदेश में 75 फीसदी खरीफ बुवाई पूरी  प्रदेश में खरीफ बुवाई तेज गति से चल रही है। अब तक लगभग 111.51 लाख हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है जो लक्ष्य के विरुद्ध 75 फीसदी है। गत वर्ष इस अवधि में फसल की बुवाई 117.34 लाख हेक्टेयर में हो गई थी। अब तक प्रमुख तिलहनी फसल सोयाबीन की बोनी 48.76 लाख हेक्टेयर में हुई जो लक्ष्य के विरुद्ध 89.6 फीसदी है। वहीं धान की बुवाई 13.77 लाख हेक्टेयर में हो गई है।

कृषि विभाग के मुताबिक राज्य में खरीफ फसलों का सामान्य क्षेत्र 138.52 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष 147.72 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध 22 जुलाई तक 111.51 लाख हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है।

प्रदेश की प्रमुख खरीफ फसल सोयाबीन की बोनी अब तक 48.76 लाख हेक्टेयर में कर ली गई है जबकि 54.42 लाख हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष इस अवधि में सोयाबीन 49.76 लाख हेक्टेयर में बोई गई थी। दूसरी प्रमुख फसल धान की बोनी अब तक 13.77 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि लक्ष्य 34.71 लाख हेक्टेयर रखा गया है गत वर्ष इस अवधि में धान 19.83 लाख हेक्टेयर में बोयी गई थी।

इसी प्रकार अन्य प्रमुख फसलों में अब तक मक्का की बुवाई 15.00 लाख हेक्टेयर, तुअर 3.15 लाख हेक्टेयर, उड़द 13.74 लाख हेक्टेयर, मूंगफली 3.60 लाख हेक्टेयर एवं कपास 5.86 लाख हेक्टेयर में बोई गई है। जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक कुल अनाज फसलें 56.15 लाख हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 32.64 लाख हे. में, तिलहनी फसलें 63.49 लाख हे. लक्ष्य के विरुद्ध 54.73 लाख हे. में एवं दलहनी फसलें 22.05 लाख हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 18.28 लाख हेक्टेयर में बोई गई है।

22 जुलाई 2022 तक (लाख हे. में)  
फसललक्ष्यबुवाई
धान34.7113.77
ज्वार1.690.99
मक्का15.0315
बाजरा 3.22.36
अरहर4.433.15
उड़द15.9713.74
मूंग1.651.39
सोयाबीन54.4248.76
मूंगफली4.633.6
तिल 3.982.28
कपास6.035.86
   
मध्य प्रदेश में 75 फीसदी खरीफ बुवाई पूरी

महत्वपूर्ण खबर: खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय को मिले दो राष्ट्रीय पुरस्कार

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *