जियोलाईफ के नये उत्पाद प्रस्तुत
मुम्बई। जियोलाईफ एग्रीटेक इंडिया प्रा.लि. ने अपने वार्षिक सम्मेलन में नैनो टेक्नालॉजी आधारित उत्पाद प्रस्तुत किये हैं। इस अवसर पर एग्रीनोस ग्लोबल के हेड डॉ. सेल्वा सुंदरम, जोनल मैनेजर श्री महेश गायकवाड़, जियोलाइफ के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद लाहोटी, वाईस प्रेसीडेन्ट श्री पी.के. अग्रवाल, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री प्रदीप लाहोटी उपस्थित थे।
श्री विनोद लाहोटी ने कहा कि जियोलाइफ वितरकों, विक्रेताओं और किसानों के मध्य एक जाना-पहचाना विश्वसनीय ब्राण्ड है। विगत चार वर्षों में जियोलाइफ ने अन्तर्राष्ट्रीय बाजार पर ध्यान केन्द्रित किया है। सभी स्थानों पर जियोलाईफ को उत्पाद की श्रृंखला को सफलता मिली है। इसके नये नैनो टेक्नालॉजी आधारित उत्पाद किसानों को अधिक उत्पादन लेने में सहायक होंगे। जियोलाईफ के नैनो उर्वरकों की विशाल श्रृंखला कम कीमत पर त्वरित क्रिया, अधिक ग्रहण क्षमता प्रदान करेगी।