समस्या -मैं हर साल तिल लगाता हूं नींदा नियंत्रण कैसे करूं?
ज्ञान प्रकाश जैन, उज्जैन
समाधान – बरसात की फसलों में चूंकि पानी गिरता रहता है। खरपतवारों को निपटाने के कार्य के लिये समय नहीं मिलता यही कारण है कि तिल जैसी फसल संघर्ष करती रहती है और खरपतवार बढ़ते रहते हंै आप निम्न उपाय करें।
- बुआई के 10-15 दिनों बाद निंदाई तथा पौध विरलीकरण का कार्य करें खरपतवार को परखकर एक निंदाई 15 दिनों बाद फिर करें।
- कतारों में कोल्पा तथा हेंड हो करके कतारों के बीच का नींदा निकालें पूर्व में निंदाई के दौरान दो पौधों के बीच में पनपते खरपतवार जरूर निकालें।
- लासो 10′ दानेदार दवा की 20 किलो मात्रा/हेक्टर की दर से खेत में अंकुरण पूर्व डालें।
- एलाक्लोर 50 ई.सी. की 1.5 लीटर मात्रा 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव अंकुरण पूर्व करें।