दलहन खरीद का भुगतान जल्दी करें
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द और तुअर खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खरीदी गई दलहनों की शेष राशि का किसानों को शीघ्र भुगतान किया जाये। इस मौके पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को लाभ देने के लिये अब भावांतर योजना लागू की गई है। इससे किसानों को उनकी उपज का बाजिव दाम मिल सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी गई मूंग, उड़द और तुअर की पूरी राशि का किसानों को भुगतान किया जाये। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग 2 लाख 15 हजार मैट्रिक टन, उड़द 40 हजार मैट्रिक टन एवं तुअर 27 हजार मैट्रिक टन खरीदी गई है। किसानों को मूंग का 954 करोड़ रूपये एवं उड़द का 177 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।