कम्पनी समाचार (Industry News)

धानुका एग्रीटेक ने नया कीटनाशक DEFEND® लॉन्च किया

01 जुलाई 2023, नई दिल्ली: धानुका एग्रीटेक ने नया कीटनाशक DEFEND® लॉन्च किया – धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने एक नया कीटनाशक डिफेंड (DEFEND®) लॉन्च करके अपने फसल सुरक्षा पोर्टफोलियो को मजबूत किया है।

DEFEND® में ट्राइफ्लुमेज़ोपाइरिम 10% SC है और यह हॉपर से पूरी सुरक्षा देता है। पाइराक्साल्ट™ (Pyraxalt™) एक्टिव इंग्रीडेंट डिफेंड कीटनाशक के संपर्क मे आये कीड़ों में न्यूरोट्रांसमिशन को रोकता है और उनको फैलने से रोकता हैं। DEFEND® धान पर केवल एक ही प्रयोग में पहली पीढ़ी के ब्राउन प्लांट हॉपर (बीपीएच) और व्हाइट बैक्ड प्लांट हॉपर (डब्ल्यूबीपीएच) से तुरंत सुरक्षा देता है। यह कीट के विभिन्न जीवन चरणों पर प्रभावी नियंत्रण प्रदान करता है|

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements