कम्पनी समाचार (Industry News)

डॉ. चन्द्रपाल सिंह पुन: कृभको अध्यक्ष बने

नई दिल्ली। डॉ. चन्द्रपाल सिंह को पुन: कृभको अध्यक्ष चुना गया है। डॉ. सिंह राज्यसभा एवं अग्रणी सहकारी व किसान नेता हैं। उन्हें पुनर्गठित निदेशक मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से कृभको के अध्यक्ष चुना गया। डॉ. सिंह जुलाई 1999 से मई, 2010 तक और उसके बाद फरवरी 2015 से अभी तक कृभको का अध्यक्ष रहे। कृभको ने 9 निदेशकों का चुनाव करने के लिए विशेष आमसभा की बैठक का आयोजन किया। पुनर्गठित बोर्ड में सर्वसम्मति से आठ निदेशक चुने गए जिसमें डॉ. चन्द्रपाल सिंह, दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए तथा डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. विजेन्द्र सिंह, श्री आर. राजेन्द्र, श्री परेश भाई पटेल, श्री भंवर सिंह शेखावत और श्री वी. सुधाकर चौधरी शामिल हैं। इस चुनाव में गुजरात से श्री मगनलाल धनजीभाई वडाविया को निर्वाचित किया गया। श्री वी सुधाकर चौधरी सर्वसम्मति से समिति के उपाध्यक्ष चुने गए।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *