फ्लोटेक की डीलरकान्फ्रेंस सम्पन्न
जबलपुर। फ्लोटेक इंजीनियरिंग प्रा. लि. राजकोट एवं रेडियन्ट इलेक्ट्रिक कार्पोरेशन जबलपुर द्वारा महाकौशल क्षेत्र के लिये डीलर कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम में फ्लोटेक इंजीनियरिंग के चेयरमेन श्री मनसुख भाई सुवागिया, प्रबंध संचालक श्री कश्यप सुवागिया, निदेशक श्री किशोर राधेडिय़ा, रेडियन्ट इलेक्ट्रिक के संचालक श्री चन्द्रेश वीरा एवं क्षेत्र के विक्रेतागण उपस्थित थे।
फ्लोटेक इंजीनियरिंग के 1500 पम्प माडलों की विस्तृत श्रृंखला है। जिनने अपनी गुणवत्ता के आधार पर विन्ध्य एवं महाकौशल क्षेत्र में पहचान बनाई है। कम्पनी के संपूर्ण भारत में 300 डीलर कार्यरत हैं। श्री सुवागिया ने कहा कि बाजार में 25 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है।
फ्लोटेक पम्पस के एसेम्बल क्वालिटी जेट पम्प लोकप्रिय हैं। वर्ष 2010 तक डिजाइनिंग वैयरिंग अच्छी क्वालिटी के बनाये गये। फ्लोटेक ने भारत में सबसे पहले वी 6 पंप में 60 फीट हेड प्रति स्टेज, स्टेनलेस स्टील 304 ग्रेड पंप बनाकर फिट एंड फॉरगेट पंप की क्वालिटी प्रदान की। कार्यक्रम में नरसिंहपुर के विक्रेता यूनिक ट्रेडर्स के श्री गगन चौबे को प्रथम पुरस्कार, सीहोरा बोहानी के प्रदीप हार्डवेयर के श्री प्रदीप कौरव को द्वितीय पुरस्कार एवं यादव कृषि केन्द्र के श्री धर्मेन्द्र यादव को मोटीवेशन अवॉर्ड प्रदान किया गया।