रिलायंस फाउण्डेशन की किसानों को सलाह
- गेंहू में दूसरी सिंचाई 40-45 दिनों के पश्चात करें, बाद की सिंचाई 20-25 दिनों के अंतराल पर करें। एक माह की गेंहू फसल होने पर 30 किग्रा/एकड़ यूरिया का छिड़काव खेत में सिंचाई के उपरान्त करें।
- चने में जड़ सडऩ (कालर राट) की अवस्था दिखाई देने पर कार्बेण्डाजिम+ मेन्कोजेब 2.5 ग्राम/लीटर पानी में मिलाकर फसल व तने पर छिड़काव करें।
- मटर में चूर्णिल फफूंदी का प्रकोप होने पर नियंत्रण हेतु सल्फर पाउडर 80 प्रतिशत डबल्यूपी दवा 3 ग्राम प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें।
- सरसों में चेपा कीट की निरंतर निगरानी करते रहें। प्रारम्भिक अवस्था में प्रभावित भाग को काट कर नष्ट कर दें। यदि प्रकोप अधिक हो तो इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल एक मिली प्रति तीन लीटर पानी में या डायमिथिएट दवा का 1.0 मिली/लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
- धान को अच्छी तरह सुखाकर 8 से 10 प्रतिशत नमी रहने पर भण्डारण करें, अनाज के भण्डारण से पूर्व भण्डार गृह की फर्श एवं दीवारों की दरारों को बंद कर दे, साथ ही मेलाथियान 50 ईसी का एक भाग को 300 भाग पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें और फर्श में लकड़ी का पटरा या पालीथिन की चादर बिछाकर भण्डारण करें।
उद्यानिकी
- मिर्च में चुरा-मुर्रा रोग एवं आलू में विषाणु जनित रोग की संभावना होने पर नियंत्रण के लिए मिथाइल डेमेटान दवा का 1 मिली प्रति लीटर पानी या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल एक मिली प्रति तीन लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
पशुपालन
- मुर्गी व चूजों को ठण्ड से बचाव हेतु मुर्गीघर की खिड़कियों को पर्दे से ढंककर रखे कमरे का तापमान बनाए रखने हेतु रात में बल्ब जलाकर या हीटर जलाकर ताप दें। पशुओं को प्रतिदिन 25.0 किलो प्रति पशु हरा चारा, संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 50 से 60 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दें।
कृषि, पशुपालन, मौसम, स्वास्थ, शिक्षा आदि की जानकारी के लिए जियो चैट डाउनलोड करें-डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-
- गूगल प्ले स्टोर से जियो चैट एप का चयन करें और इंस्टॉल बटन दबाएं।
- जियो चैट को इंस्टॉल करने के बाद,ओपन बटन दबाएं।
- उसके बाद चैनल बटन पर क्लिक करें और चैनल Information Services MP का चयन करें।
- या आप नीचे के QR Code को स्कैन कर, सीधे Information Services MP चैनल का चयन कर सकते हैं।