सार्ड ने दी 2017 को विदाई
म.प्र. सोसायटी फॉर साइंटिफिक एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट (सार्ड) की बैठक गत दिनों कृषक जगत फार्म पर हुई जिसमें वर्ष 2017 को विदाई दी गई। सार्ड के अध्यक्ष डॉ. जी.एस. कौशल की मेजबानी में हुई बैठक में सभी सदस्य सपरिवार शामिल हुए, नए सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वाट्सएप की उपयोगिता पर सदस्यों ने चर्चा कर परस्पर अद्यतन जानकारियां साझा करने पर जोर दिया। अगली बैठक जनवरी 2018 में वरिष्ठ सदस्य पूर्व कृषि संचालक श्री एस.डी. तिवारी की मेजबानी में आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि घोषित कर सभी सदस्यों को सूचित किया जाएगा।