Uncategorized

समस्या- बंट रोग क्या है, कृपया बतायें कहां से आता है, क्या उपचार है?

– रामसिंह, डिंडोरी़
समाधान –  बंट गेहूं का बीज चलित रोग होता है जो खतरनाक रोग है उससे ग्रसित दाने जानवर भी नहीं खा पाते हंै। आप निम्न उपाय करें.

  •  बाहरी प्रदेशों में गेहूं के आमद पर पूर्ण नियंत्रण हो।
  • बीज का उपचार प्रोपीकोनाजोल फफूंदनाशी 25 ई.सी. कन्ट्राफ 25 ई.सी., रिजल्ट इत्यादि दवाओं में से कोई एक 200 ग्राम/180 लीटर पानी में घोल बनाकर बालियों पर छिड़काव करें.
  • रोग रोधी किस्में पी.बी. डब्ल्यू 154, डब्लू एल. 1562 एच.डी. 2281, पी.डी. डब्ल्यू 233 इत्यादि लगायें।
Advertisements