इंदिरा सागर की मुख्य नहर में निर्माण कार्य के चलते पानी नहीं छोड़ा जा सकेगा
बड़वानी जिले में
7 जुलाई 2021, इंदौर I इंदिरा सागर की मुख्य नहर में निर्माण कार्य के चलते पानी नहीं छोड़ा जा सकेगा – बड़वानी जिले में इंदिरा सागर परियोजना की मुख्य नहर की घोलान्या टनल का कार्य निर्माणाधीन होने से किसानों को इस सीजन में नहर से पानी नही मिल सकेगा। इसकी सूचना अक्टूबर 2020 में ग्राम पंचायतो पर नोटिस चस्पा कर के व ग्रामों में डौंडी पिटवा कर ग्रामीणों को सूचना दी गई थी। इंदिरा सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री सी. बी. टटवाल ने बताया कि वर्ष 2015 से किसानों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर इस टनल में पानी छोड़ा जाता रहा है । जिससे इंदिरा सागर की मुख्य नहर की घोलान्या टनल का 650 मीटर लाइनिंग का कार्य अभी तक पूर्ण नही हो पाया है। इस हिस्से मे लाल गेरू मौजूद होने से गीला होने पर कैनाल में अवरोध उत्पन्न कर देता है। यदि लाइनिंग का कार्य अभी पूर्ण नही हुआ तो टनल क्षतिग्रस्त होकर बंद हो जावेगी। जिसके कारण नर्मदा विकास प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया कि टनल का लाईनिंग कार्य पूर्ण होने पर ही नहर में पानी छोड़ा जायेगा।
कार्यपालन यंत्री श्री टटवाल ने यह भी बताया कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा टनल निर्माण करने वाले ठेकेदार को 30 सितम्बर 2021 तक की अवधि कार्य पूर्ण करने हेतु दी गई है। इंदिरा सागर की मुख्य नहर में पानी नवंबर 2021 में ही छोड़ा जायेगा। मुख्य अभियंता इंदिरा सागर परियोजना सनावद द्वारा 23 सितम्बर 2020 को समाचार पत्रों में विज्ञप्ति भी प्रकाशित कराई गई थी। जिसमें किसानों का सूचित कर दिया गया था कि टनल का कार्य पूर्ण किया जाना आवश्यक है, अतः नहर में पानी नही छोड़ा जायेगा। किसान भाई नहर के भरोसे फसल की बुआई नही करे। 1 मार्च 2021 से जल प्रवाह बंद होने के पश्चात् टनल का कार्य द्रुत गति से चल रहा है,। अब तक 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।