राज्य कृषि समाचार (State News)

बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ ने कृषि मंत्री से की सौजन्य भेंट

31 जनवरी 2024, इंदौर: बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ ने कृषि मंत्री से की सौजन्य भेंट – मध्य प्रदेश बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ , इंदौर के पदाधिकारियों ने गत दिनों मध्यप्रदेश के नवागत कृषि मंत्री श्री एंदल सिंह कंसाना से उनके भोपाल निवास कार्यालय पर सौजन्य भेंट कर उनका स्वागत किया।

कृषि मंत्री श्री कंसाना ने संघ द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली और संघ कार्यप्रणाली की सराहना की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि स्वयं भी किसान के बेटे हैं। जो भी व्यापारी पूरी निष्ठा से किसानों को गुणवत्तापूर्ण आदानों से सेवा करेगा , सरकार उन व्यापारियों की पूरी मदद करेगी। व्यापार से संबंधित जटिल प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाएगा। व्यापारियों को परेशानी होने पर मुझसे सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष श्री दिलीप बाकलीवाल के अलावा श्री प्रह्लाद मिश्रा, श्री सागर जैन,श्री आरके नागर, श्री शिवरतन सांखला, श्री रामप्रकाश शर्मा ,श्री दीपक त्रिवेदी , श्री विष्णु सुगंधी, श्री गुरविंदर सिंह टुटेजा आदि उपस्थित थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements