मोटा अनाज के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए समीक्षा बैठक संपन्न
26 नवम्बर 2022, खरगोन: मोटा अनाज के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए समीक्षा बैठक संपन्न – कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम की अक्ष्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 मोटा अनाज (ज्वार) की समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य पर ज्वार का उपार्जन 2990 रू. मालदण्डी एवं ज्वार हाईब्रिड 2970 रूपये प्रति क्विंटल की दर से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। कृषकों से उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार किया जाना है।
जिले में मोटा अनाज (ज्वार) उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण गया है। इनमें उपार्जन केन्द्र श्री विनायक वेयर हाउस भीकनगांव खरीदी स्थल विपणन सहकारी मार्के. सोसायटी लि. भीकनगांव तथा उपार्जन केन्द्र से मेप किसान 257 एवं उपार्जन केन्द्र जनहित विपणन सहकारी संस्था करही खरीदी के लिए खण्डेलवाल हाउस करही एवं 33 उपाजन केन्द्र से मैप किसान है। बैठक में उपायुक्त सहकारिता ,महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, उप संचालक, किसान कल्याण कृषि विकास, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग एवं जिला आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (25 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )