छत्तीसगढ़ की तीन गौठान को मिलेगा राज्य स्तरीय प्रोत्साहन पुरस्कार
17 अगस्त 2022, रायपुर: छत्तीसगढ़ की तीन गौठान को मिलेगा राज्य स्तरीय प्रोत्साहन पुरस्कार – छत्तीसगढ़ की गौठान आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ग्रामीणों के स्थानीय रोजगार, स्व-रोजगार का एक महत्वपूर्ण जरिया बन चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना के तहत संचालित होने वाले गौठानों में हो रहे आयमूलक गतिविधियों की पूरे देश में चर्चा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्ण रूप से स्वावलंबी 3 उत्कृष्ट गौठानों को सम्मानित करेंगे। दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड में संचालित केसरा गौठान, रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड में संचालित चटौद गौठान, कांकेर जिले के गोयलीबेड़ा में संचालित डोन्डे, हरनगढ़ गौठान को आर्थिक गतिविधियों के कुशल संचालन एवं उत्कृष्ट कार्य के प्रदर्शन के लिए 50-50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप दी जाएगी। गौठानों में संचालित होने वाले आयमूलक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
महत्वपूर्ण खबर:मध्यप्रदेश में जमकर बरसे बदरा, उज्जैन संभाग में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी