हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचित होगा : श्री पटेल
कृषि मंत्री ने दिया किसानों को आश्वासन
10 सितम्बर 2021, हरदा । हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचित होगा : श्री पटेल – हरदा जिले में एक इंच भी जमीन असिंचित नहीं होगी हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचित करवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेंगी प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने खिरकिया तहसील के ग्राम सारंगपुर में एकत्रित आठ गाँव के कृषकों से वीडियो काल के माध्यम से बातचीत कर आश्वासन दिया। किसानों ने श्री पटेल से जल संसाधन मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट को क्षेत्र में बुलाने के लिए आग्रह किया। क्षेत्र में असिंचित भूमि को सिंचित करने की घोषणा मंत्रीद्वय द्वारा की जाएं ।
किसानों की मांग पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गोलू राजपूत ने तत्काल कृषि मंत्री की किसानों से वीडियो काल पर बात करवाई। श्री पटेल ने किसानों को वीडियो काल में आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट के साथ क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक इंच जमीन भी असिंचित नहीं रहेंगी। हरदा जिला को पूर्ण रूप से सिंचित कराया जाएगा। उन्होंने कहा की टेल पर होने के कारण आठ गाँवों को जल्दी लिफ्ट इरिगेशन से सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी।