राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 15 लाख किसानों को ऑनलाइन दिये फसल बीमा के 2981.24 करोड़

मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 15 लाख किसानों को ऑनलाइन दिये फसल बीमा के 2981.24 करोड़

भोपाल : शुक्रवार, मई 1, 2020,

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के 15 लाख किसानों के बैंक खातों में फसल बीमा दावा राशि के 2,981.24 करोड़ रुपए मंत्रालय से ऑनलाइन ट्रांसफर किये। कोरोना संकट के इस दौर में किसानों के लिए यह अभी तक की सबसे बड़ी सहायता है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा़, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री के.के. सिंह प्रमुख सचिव कृषि श्री अजीत केसरी इस मौके पर उपस्थित थे।

सरकार ने जमा कराई 22 सौ करोड़ प्रीमियम की राशि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से कहा कि खरीफ 2018 एवं रबी 2018-19 की फसल बीमा राशि का प्रीमियम किसानों ने तो जमा करवा दिया था, परंतु पूर्व सरकार ने राज्यांश जमा नहीं करवाया था, जिसके कारण किसानों को फसल बीमा के लाभ से वंचित होना पड़ा। श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही सबसे पहले राज्य का हिस्सा 22 सौ करोड़ रुपए प्रीमियम जमा करवाया। इस कारण ही आज प्रदेश के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की राशि प्राप्त हो रही हैI

किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने किसानों के हित के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण देना पुनः प्रारंभ कर दिया है। साथ ही, पुराने ऋण की अदायगी की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। इसके लिए 38 करोड़ रूपये ब्याज की राशि सरकार ने जमा कर दी है।

दो हज़ार करोड़ उपार्जन राशि का भुगतान

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में गेहूँ उपार्जन का कार्य तेज़ गति से जारी है। अभी तक प्रदेश में उपार्जन के लिये पंजीकृत 20 लाख किसानों में से 5 लाख 65 हज़ार किसानों ने अपना 28 लाख मीट्रिक टन गेहूँ समर्थन मूल्य पर बेचा है। कल एक ही दिन में सर्वाधिक 58 हज़ार किसानों ने 03 लाख 18 हजार मीट्रिक टन रिकॉर्ड गेहूँ प्रदेश के उपार्जन केन्द्रों पर बेचा है। किसानों को लगभग दो हजार करोड़ रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है। प्रदेश में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी भी शुरू कर दी गई है।

खरीफ 2018 तथा रबी 2018-19 की राशि का भुगतान

मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के अंतर्गत 8 लाख 40 हज़ार किसानों को खरीफ 2018 की फसल बीमा दावा राशि 1921.24 करोड़ तथा 6 लाख 60 हज़ार किसानों को रबी 2018-19 की दावा राशि 1060 करोड रुपए का भुगतान किया गया है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *