राज्य कृषि समाचार (State News)

‘मूंग व उड़द में पोषण तत्व प्रबंधन से कैसे बढ़ाएं पैदावार’ पर वेबिनार 12 मार्च को

11 मार्च 2024, इंदौर: ‘मूंग व उड़द में पोषण तत्व प्रबंधन से कैसे बढ़ाएं पैदावार’ पर वेबिनार 12 मार्च को – कृषक जगत किसान सत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत और आर एम फॉस्फेट्स एण्ड केमिकल्स  प्रा लि के संयुक्त तत्वावधान में ‘ मूंग व उड़द में पोषण तत्व प्रबंधन से कैसे बढ़ाएं पैदावार ‘ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार कल 12 मार्च, मंगलवार  को शाम 4 बजे से आयोजित किया गया है।  प्रमुख वक्ता श्री सुरेश चौहान , बिजनेस हेड ,श्री प्रमोद पांडेय ,हेड एग्रोनॉमिस्ट एवं श्री नीरज शर्मा , जीएम सेल्स , आर एम फॉस्फेट्स एण्ड केमिकल्स  प्रा लि होंगे। वेबिनार का संचालन श्री सचिन बोंद्रिया ,निदेशक, कृषक जगत करेंगे।

इस वेबिनार में  मूंग व उड़द में पोषण तत्व प्रबंधन विषय पर वक्ताओं द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।अतः किसानों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों। इस वेबिनार में फेसबुक और ज़ूम के माध्यम से भी जुड़ा जा सकता है।

*पंजीकरण करायें / Register in advance for this webinar* :
https://forms.gle/wZK9hzTx3sjjkWxGA

*फेसबुक के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए*
https://www.facebook.com/krishakjagatindia/live_videos/

*जूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए*
https://us06web.zoom.us/j/6329426695?pwd=SmIxNGxuSkVtYXlGODdZcUNtUFdpQT09

*जूम आईडी पास कोड मीटिंग आईडी* : 632 942 6695
*पास कोड* : 12345

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements