पंजीकृत किसानों की बाजरे की तुलाई तक खरीदी रहेगी जारी
11 दिसम्बर 2020, भोपाल। पंजीकृत किसानों की बाजरे की तुलाई तक खरीदी रहेगी जारी – प्रमुख सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री फैज अहमद किदवई ने कहा कि पंजीकृत किसानों की बाजरे की तुलाई जब-तक पूरी नहीं हो जाती तब-तक खरीदी जारी रहेगी। प्रत्येक किसान को पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर खरीदी केन्द्रों पर बाजरे की खरीदी की जायेगी। खरीदी कार्य में सोसायटी संचालकों की गड़बड़ी पायें जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री किदवई मुरैना जिले में बाजरा खरीदी की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। प्रमुख सचिव ने जिले के 6 बाजरा उपार्जन केन्द्र सीडब्ल्यूसीटू, मार्केटिंग गल्ला मंडी, जिगनी, बड़ागाँव, खडियाहार और पोरसा स्थित कसमडा का औचक निरीक्षण किया।
तौल कांटों में वृद्धि की जायेगी
प्रमुख सचिव श्री किदवई ने कहा कि खरीदी कार्य में केन्द्रों पर बेकलॉग न बढ़े, इसके लिये तौल कांटों की संख्या में वृद्धि की जायें।
महत्वपूर्ण खबर : हरी पत्तेदार सब्जियों की वैज्ञानिक खेती