राज्य कृषि समाचार (State News)

जिला स्तरीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल का आयोजन

10 जनवरी 2025, छिंदवाड़ा: जिला स्तरीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल का आयोजन – 14 एवं 15 जनवरी को कलेक्ट्रेट के सामने स्थित ग्राउंड मे श्री अन्न मिलेट्स के व्यंजनो का लुफ्त ले सकेगे नगरवासी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आयोजित मिलेट्स कार्यक्रम में श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों (कोदो, कुटकी, सवां, ज्वार, बाजरा एवं रागी) के मिलेट्स उत्पादों का प्रचार प्रसार करने, श्रीअन्न फसलों की ब्रांड वैल्यू स्थापित करने संबंधी गतिविधियों के साथ साथ प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं विपणन गतिविधियों को बढावा देने तथा कृषकों, युवा, उद्यमियों, एफपीओ एवं उपभोक्ताओं को जोडने हेतु श्री अन्न फसलों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए यह आयोजन है। उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया एफपीओ, स्व सहायता समूहों, एनजीओ एवं निजी संस्थाओं द्वारा विभिन्न फूड स्टॉल लगाये जाने के साथ व्यंजनो का विक्रय एवं प्रदर्षन किया जा सकेगा। फूड स्टॉलो के साथ साथ जिले के प्रचलित हेंडिक्राफ्ट भी फूूड फेस्टिवल मे प्रदर्षित किये जायेगे। फूड फेस्टिवल के माध्यम से जिले के आदिवासी अंचलों की संस्कृति को लोकनृत्य, लोकगीत आदि के माध्यम से प्रदर्षित किया जायेगा। फूड स्टॉल लगाने हेतु इच्छुक व्यक्ति / संस्था कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास छिंदवाडा एवं श्री अष्विनी गुप्ता मो.नं. 8770345979 पर संपर्क कर स्टॉल बुक करा सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements