राज्य कृषि समाचार (State News)

आईए मिलकर सहेजें हर एक बूंद, हर एक स्रोत

03 अप्रैल 2025, भोपाल: आईए मिलकर सहेजें हर एक बूंद, हर एक स्रोत –  विगत 30 मार्च से प्रारंभ हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान जल संचय में जन सहभागिता की अभिनव पहल के रुप में संपूर्ण जिले में संचा‍लित किया जा रहा है। यह अभियान आगामी 30 जून तक चलाया जाएगा।

अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखंडों में स्थित प्राचीन जलाशयों की सफाई व जीर्णोद्धार,जलाशयों के समीप पौधारोपण, छोटी नदियों तालाब व अन्य जल संरचनाओं के संरक्षण के कार्य किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत कई प्राचीन बावडियों का भी कायाकल्प हो रहा है। इसी कडी में गत दिनों जनपद पंचायत उज्जैन कि ग्राम पंचायत ‍सिकंदरी, में स्थित प्राचीन बावडी, ग्राम पंचायत चिंतामन जवासिया में स्थित अत्यंत  प्राचीन लक्ष्मण बावडी, ग्राम पंचायत हासामपुरा में स्थित प्राचीन बावडी, ग्राम पंचायत ताजपुर में प्राचीन बावडी की साफ सफाई कर उनका कायाकल्प किया गया । इसमें आम जन ने सहभागिता कर बावडी की साफ सफाई की और साथ ही पंचायत में स्थित देवालयो की भी साफ सफाई की ।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत बोलासा और ग्राम पंचायत सीकंदरी में स्थित क्षिप्रा नदी के घाटों की भी साफ सफाई कर उनका रंग रोगन भी किया गया ।

जनपद पंचायत महिदपुर की ग्राम पंचायत इंदोख,ग्राम पंचायत धुलेट में घाटों की साफ सफाई की गई। ग्राम पंचायत लो‍टियाजुर्नादा में तालाब में से गाद निकालने का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत टीपुखेडा और गोगाखेडा में प्राचीन बावड़ियों की सफाई जनभागीदारी से की गई, जिसमें बड चडकर स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। ग्राम पंचायत कढ़ाई में तालाब मरम्मत और साफ सफाई का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत नागपूरा में सामुदा‍यिक कूप की साफ-सफाई स्थानीय नागरीकों के द्वारा की गई।

जनपद पंचायत तराना की ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत दीवार लेखन कार्य किया गया तथा सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई । जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल कलश यात्रा भी निकाली गई।

जनपद पंचायत बड़नगर की ग्राम पंचायत गजनिखेडी में प्राचीन बावडी की साफ-सफाई की गई। इसमें सीईओ जनपद पंचायत बड़नगर, जिला समनवयक एसबीएम अतीरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जनपद सदस्य ,सरपंच ,सचिव एवं अन्य ग्रामीण जन मौजूद थे।

जनपद पंचायत घ‍ट्टिया में ग्राम पंचायत  ग्राम पंचायत बीरमखेडी ,ग्राम पंचायत किठोडाजागीर, ग्राम पंचायत रुदाहेडा , ग्राम पंचायत रणजी व कलेसर में जल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत कालियादेह में घाट की साफ-सफाई की गई। ग्राम रलायता में प्राचीन बावडी का गहरीकरण कार्य प्रारंभ किया गया।      

जनपद पंचायत खचरोंद में ग्राम पंचायत गोठडा़ में मालिनी नदी के किनारे की साफ सफाई की गई, ग्राम पंचायत आक्याकोली, ग्राम पंचायत संडावदा में प्राचीन बावडी की साफ-सफाई भी की गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements