सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिये समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करें – श्री सिलावट
24 जनवरी 2024, इंदौर: सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिये समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करें – श्री सिलावट – जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल में संपन्न हुई बैठक में निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिये समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाये। निर्देश दिए गए हैं कि यह कार्ययोजना आगामी 100 दिवस, एक वर्ष, 5 वर्ष एवं 2047 तक की आवश्यकताओं को देखते हुए तैयार की जाये। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा मौजूद थे।
बैठक में श्री सिलावट ने कहा कि सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि हेतु अधिकाधिक सिंचाई परियोजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जाये। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में संकल्प पत्र 2023 में वर्णित विभाग के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु सतत प्रयास किये जाये । केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना में मध्यप्रदेश राज्य को आवंटित कार्यों में गति लाई जाये। श्री सिलावट द्वारा समयसीमा में परियोजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त अंतर्राज्यीय ई.आर.सी.पी. परियोजना से संबंधित कार्यों को त्वरित गति से किये जाने के निर्देश भी दिये गये।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)