राजस्थान: ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने बनाया नेशनल वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप्लीकेशन
21 जनवरी 2023, जयपुर । राजस्थान: ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने बनाया नेशनल वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप्लीकेशन – ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल धारक उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक एवं निजी चार्जिंग स्टेशनों के स्थान की जानकारी हेतु नेशनल वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप्लीकेशन का निर्माण किया है।
निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी प्रकार के सार्वजनिक एवं निजी चार्जिंग स्टेशनों का www.evyatra.beeindia. gov.in/ bee-ev-web/register-charging-point-operator पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। समस्त सार्वजनिक एवं निजी चार्जिंग स्टेशन, बैट्ररी स्वैपिंग एवं बैट्ररी चार्जिंग संचालकों को राज्य नोडल एजेन्सी जयपुर डिस्कॉम के माध्यम से चार्जिंग स्टेशन का समस्त डाटा पोर्टल पर साप्ताहिक आधार पर अपलोड एवं अपडेट करवाया जाना आवश्यक है।
महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान में सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य कर रहा – किसान साथी पोर्टल