State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्यप्रदेश के कई जिलों में वर्षा और वज्रपात की संभावना

Share

02 दिसम्बर 2023, इंदौर: मध्यप्रदेश के कई जिलों में वर्षा और वज्रपात की संभावना – मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र ,भोपाल के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के  शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर संभागों में अनेक स्थाओं पर एवं उज्जैन और भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई। न्यूनतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29. 2 डिग्री मंडला में दर्ज़ किया गया , जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान  12. 2 डिग्री खजुराहो में दर्ज़ किया गया। राज्य के कई जिलों में कहीं -कहीं घना या मध्यम कोहरा ( दृश्यता 1000  मीटर से कम ) रह सकता है।  पिछले 24 घंटों में  राज्य के जिन इलाकों में न्यूनतम 10 मिमी या इससे अधिक वर्षा दर्ज़ हुई है , उसके आंकड़े इस प्रकार हैं –  

पूर्वी मध्यप्रदेश – मझौली (सीधी) 24.0, शाहपुरा ( जबलपुर ) 22.2,गाडरवाड़ा ( नरसिंहपुर ) 21.0, शाहपुरा ( डिंडोरी) 17.1,तेंदूखेड़ा ( दमोह )15.8 ,पनागर (जबलपुर) 15.2,बेनिहारी( अनूपपुर )15.2 ,बहोरीबंद ( कटनी ) 12.0, हर्रई (छिंदवाड़ा) 11.2,सिंगोड़ी (कटनी) 11.0 ,अमरपुर (डिंडोरी) 10.3,रामनगर (सतना) 10.2 ,जबेरा ( दमोह ) 10.0 ,बिलहारी (कटनी) 10.0 ,गोटेगांव (नरसिंहपुर ) 10.0 और करेली (नरसिंहपुर ) में 10.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पश्चिमी मध्यप्रदेश – पिपरिया (नर्मदापुरम ) 29.2,सुवासरा ( मंदसौर ) 25.4,बांखेड़ी (नर्मदापुरम ) 21.0 , सोहागपुर 18.0,पचमढ़ी 15.6,शाहपुर (बैतूल) 15.0 ,गरोठ (मंदसौर )14.2,राजगढ़ 13.1 ,इटारसी 12.4 ,टिमरनी (हरदा ) 10.4 और घोड़ाडोंगरी (बैतूल ) में 10.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

मौसम केंद्र ने अगले 24  घंटों में उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, उमरिया, भोपाल, इंदौर, रतलाम उज्जैन, देवास, आगरमालवा ,मंदसौर , नीमच , श्योपुर, रीवा, सतना , सिंगरौली, सीधी , मऊगंज और शहडोल जिलों में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements