समस्या : ब्याने के बाद भैंस ने जेर खा लिया है, उपाय बतायें
01 दिसम्बर 2023, भोपाल: समस्या : ब्याने के बाद भैंस ने जेर खा लिया है, उपाय बतायें – समाधान: जेर एक तरह से मांस है, लेकिन भैंस एक शाकाहारी पशु है। इसलिए अगर भैंस जेर खा लेती है तो उसके पाचन तंत्र में गड़बड़ होना स्वाभाविक है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भैंस ने जेर का कितना बड़ा हिस्सा खाया है। यदि छोटा टुकड़ा खाया है तो कोई तकलीफ नहीं। यदि वह ज्यादा या पूरा जेर खा गई है तो अपचन, दस्त या कब्ज व भूख कम लगना और साथ-साथ दूध उत्पादन कम होना देखा गया है। भैंस सुस्त रहती है, बच्चे में भी कम ध्यान लगाती है। ऐसे में तुरन्त पशु चिकित्सक से इलाज करवायें। भैंस की पाचन क्रिया को सामान्य करने के लिये हिमालयन बत्तीसा आयुर्वेदिक पाउडर, खाने का सोडा व पाचन में सहायक जीवाणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए बाजार में उपलब्ध दवाएं दें। यदि जरूरत पड़े तो डॉक्टरी सलाह से कब्ज निवारण की दवा दें। वैसे भैंस आमतौर पर 2-3 दिनमें ठीक हो जाती है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)