समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं पान का बरेजा लगाना चाहता हूं कौनसी किस्म, लगाने का तरीका लिखे।

घनश्याम चौरसिया

21 मार्च 2024, भोपाल: मैं पान का बरेजा लगाना चाहता हूं कौनसी किस्म, लगाने का तरीका लिखे आमतौर पर पान की खेती करने के लिये एक विशेष बाड़ा जिसे बरेजा कहा जाता है का निर्माण बांस तथा घांस-फूस की मदद से किया जाता है। खंडवा/निमाड़ में बिना बरेजे के पान लगाये जाते है। बेला चढ़ाने के लिये पौधे उपलब्ध होते हैं। आप निम्न करें।

पान की किस्मों में बिलहरी (महोबा) बंगला, कलकतिया, कांकेर और मालती किस्में आमतौर पर लगाई जाती हैं।

लगाने का समय फरवरी-मार्च तथा कुछ जगह सितम्बर-अक्टूबर में होता है।

बेला स्वस्थ स्थल से ली जाती है जिसमें एक गांठ और एक पत्ती होती है।

रोपाई उपरांत हल्की सिंचाई झारे से दी जाती है।

यूरिया को 10 बराबर भाग में बांट कर 15 दिनों के अंतर से दिया जाता है।

अलसी-सरसों की 500 किलो खली भी डालें।

बेलों को सहारा देकर चढ़ाना पड़ता है ताकि उनका अच्छा विकास हो सके।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements