फसल की खेती (Crop Cultivation)

ड्रैगन फ्रूट के पौध की रोपाई का तरीका और समय क्या होना चाहिए

16 अप्रैल 2024, भोपाल: ड्रैगन फ्रूट के पौध की रोपाई का तरीका और समय क्या होना चाहिए – ड्रैगन फ्रूट के बीजों की रोपाई बीज और पौध दोनों ही तरीकों से की जा सकती है। किन्तु पौध के माध्यम से पौधों की रोपाई करना सबसे अच्छा होता है। पौध के माध्यम से की गयी रोपाई के पश्चात पौधा पैदावार देने में दो वर्ष का समय ले लेता है। इसलिए आप किसी सरकारी रजिस्टर्ड नर्सरी से पौधों को खरीद सकते है। यदि आप रोपाई बीज के रूप में करना चाहते है, तो आपको पैदावार प्राप्त करने में 6 से 7 वर्ष तक इंतजार करना पड़ सकता है।

खऱीदे गए पौधों को खेत में तैयार गड्ढों में लगाना होता है, गड्ढे के चारों ओर सपोर्टिंग सिस्टम को तैयार कर लें। इसके पौधों की रोपाई के लिए जून और जुलाई का महीना सबसे उपयुक्त होता है। इस दौरान बारिश का मौसम होता है, जिससे पौध विकास के लिए अनुकूल वातावरण मिल जाता है। सिंचित जगहों पर पौधों की रोपाई फऱवरी से मार्च के माह तक भी की जा सकती है। पौधे को 3 मीटर 3 मीटर की दूरी की आवश्यकता होती है। एक हेक्टेयर के खेत में तकऱीबन 4450 पौधे लगाए जा सकते हैं।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements