सिंचाई उपकरणों के लिए 15 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित
10 अप्रैल 2024, भोपाल: सिंचाई उपकरणों के लिए 15 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित – संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, भोपाल द्वारा वर्ष 2024- 2025 हेतु निम्नलिखित योजनाओं अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु दिनांक 8 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक कृषकों से पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । किसानों से प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी सम्पादित की जावेगी ,जिसकी सूचना पृथक से पोर्टल पर दी जावेगी।
जिन सिंचाई उपकरणों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ,उनके लक्ष्यों का विवरण इस प्रकार है –
• प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन)- स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम
• राष्ट्रीय मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन – स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), पाइप लाइन सेट ।
• खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन – स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत) ।
• खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूं – स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम ।
• खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा – स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन ।
• खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान- पाइप लाइन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत) तथा
• बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन- स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत) शामिल हैं।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)