नहरों से सिंचाई के लिये जल संसाधन विभाग व विद्युत कम्पनी के अधिकारी तैनात
13 अप्रैल 2024, हरदा: नहरों से सिंचाई के लिये जल संसाधन विभाग व विद्युत कम्पनी के अधिकारी तैनात – ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की सिंचाई के लिये इन दिनों नहरों के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया है कि नहरों के आसपास के किसान विद्युत मोटर लगाकर नहरों से पानी लिफ्ट कर खेतों में सिंचाई कर रहे हैं, जिसके कारण विद्युत की ओवरलोडिंग हो रही है। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने विद्युत वितरण कम्पनी और जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के दल बनाकर निरीक्षण की व्यवस्था लागू की है। अब ये अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि जो किसान विद्युत मोटर के माध्यम से खेतों में सिंचाई कर रहे हैं, उन्होंने बिजली का विधिवत कनेक्शन लिया है कि नहीं। इसके अलावा ऐलान अनुसार खेतों में सिंचाई हो रही है कि नहीं, निरीक्षण के दौरान यह भी चैक किया जाएगा।
जारी आदेश अनुसार हरदा उपनहर अनुविभाग टिमरनी की बारजा, सामरधा व धौलपुर उपनहर के लिये उपयंत्री जल संसाधन विभाग श्री मधुवन उरमालिया, अमीन श्री रामभुवन पटेल, चौकीदार श्री मदन, कनिष्ठ यंत्री श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत व लाइनमेन श्री सतीश चौधरी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार चारखेड़ा उपनहर के लिये उपयंत्री जल संसाधन श्री मधुवन उरमालिया, अमीन श्री रामभुवन पटेल, चौकीदार श्री मदन, कनिष्ठ यंत्री श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत व लाइनमेन श्री सोहन की ड्यूटी लगाई गई है। छिदगांव व बगवाड़ उपनहर के लिये उपयंत्री जल संसाधन श्री मधुवन उरमालिया, अमीन श्री ए.के. गुहा, चौकीदार श्री मदन, कनिष्ठ यंत्री श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत व लाइनमेन श्री सोहन की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा अन्य नहरों में विद्युत व सिंचाई संबंधी मॉनिटरिंग हेतु भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)