ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए कितनी सिंचाई लगती है
17 अप्रैल 2024, भोपाल: ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए कितनी सिंचाई लगती है – ड्रैगन फ्रूट के पौधों को कम ही पानी की आवश्यकता होती है। गर्मियों के मौसम में इसके पौधों को सप्ताह में एक बार तथा सर्दियों में 15 दिन में एक बार पानी देना होता है। बारिश के मौसम में समय पर बारिश न होने पर ही पौधों की सिंचाई करें।
जब इसके पौधों पर फूल आना शुरू कर दें उस दौरान पौधों को पानी बिल्कुल न दें, तथा खेत में फल बनने के दौरान नमी बनाये रखें। इससे अच्छी गुणवत्ता वाले फल प्राप्त होते हैं। पौधों की सिंचाई के लिए ड्रिप विधि का इस्तेमाल सबसे अच्छा माना जाता है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)