मध्य प्रदेश में दुधारू गायों की पुरस्कार योजना शुरू
12 अक्टूबर 2022, भोपाल: मध्य प्रदेश में दुधारू गायों की पुरस्कार योजना शुरू – मध्य प्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के अंतर्गत भारत की उन्नत नस्ल की दुधारू गायों और राज्य की मूल गोवंशीय नस्ल की पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई हैं। योजना का क्रियान्वयन वर्ष में एक बार जिला स्तर पर माह अक्टूबर से दिसम्बर 2022 के मध्य किया जाएगा। प्रदेश की मूल गोवंशीय नस्ल की गायों तथा भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की प्रतियोगिता सभी 52 जिलों में आयोजित की जाएगी।
संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के विकासखण्ड के अमले द्वारा इच्छु एवं पात्र पशुपालकों से पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे, इन आवेदनों को जिला स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। जिला स्तर के परिणामों के आधार पर राज्य स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण उपरांत प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएंगे।
प्रतियोगिता अंतर्गत पुरस्कार प्राप्त सभी पशु मालिकों की सूची मय गायों की नस्ल एवं दुग्ध उत्पादन के साथ विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगी तथा भविष्य में प्रजनन के लिए उपयोग में लाए जाएगें।
महत्वपूर्ण खबर: किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )