पशुपालन (Animal Husbandry)

कृषकों के लिए पशुपालन विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाएं

कृषकों के लिए पशुपालन विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाएं
योजना हितग्राही योजना इकाई    इकाई लागत रु. अनुदान
अनुदान एवं ऋण पर बकरीपालन सभी पशुपालकों के लिए 10 देशी बकरी के साथ 1 जमनापारी बकरा 33212 अजा-25%,अजजा 50%  अंशदान 10% शेष – बैंक ऋण
वत्स पालन प्रोत्साहन योजना सभी वर्ग के लिए देशी नस्ल की गाय दुग्ध उत्पादन 30% अधिक एवं उनका वत्स उच्च अनुवांशिक क्षमतावान सांड से उत्पन्न 17000 शत-प्रतिशत
अनुदान के आधार पर बकरों का  प्रदाय :- देशी नस्ल की बकरियों में नस्ल सुधार हेतु सभी वर्ग एक उन्नत नस्ल का प्रजनन योग्य बकरा 5000 लगभग 80 प्रतिशत
अनुदान आधार पर नर सूकर      प्रदाय:-देशी/स्थानीय सूकरों का नस्ल में सुधार लाना अनुसूचित जाति एक उन्नत नस्ल  का प्रजनन योग्य सूकर 3000 लगभग 75 प्रतिशत
अनुदान के आधार पर सूकरत्रयी का प्रदाय:- आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु उन्नत नस्ल की सूकरत्रयी प्रदाय करना अनुसूचित जनजाति उन्नत नस्ल का 1 नर एवं 2 मादा सूकर 8,000 75 प्रतिशत
मुक्त परिसर प्रणाली में कड़कनाथ कुक्कुट इकाईयों का वितरण:- आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु अजजा 28 दिवसीय 40 रंगीन चूजे बिना लिंग भेद के 2100 80 प्रतिशत
ग्रामीण स्तर पर समुन्नत पशु प्रजनन योजना-पशुपालकों को अनुदान पर मुर्रा  सांड प्रदाय सभी वर्ग के पशुपालन उन्नत नस्ल का प्रजनन योग्य एक भैंसा, सांड  प्रदाय किया जाएगा 22000 80 प्रतिशत
नंदी शाला योजना:-ग्राम पंचायत स्तर पर प्रगतिशील पशुपालकों को अनुदान पर उन्नत नस्ल का सांड प्रदाय करना सामान्य, आदिवासी एवं विशेष घटक के लिये देशी वर्णित गौ सांड के प्रथम 60 दिनों के  लिये पशु आहार कुल 17500 80 प्रतिशत तक
गोपाल पुरस्कार योजना देशी उन्नत नस्ल के सभी पशु पालक विकासखंड जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजन एवं पशुओं के चारा पानी पशु-    पुरस्कार पालकों की व्यवस्था हेतु 10 हजार से 2 लाख   5 हजार से   2 लाख तक के
संपर्क किससे करें :- अपने जिले के उपसंचालक पशुपालन विभाग से संपर्क करें.

 

अनुदान के आधार पर बकरी एवं डेयरी इकाई.

मध्यप्रदेश की पशुधन संख्या
गौवंशीय पशु 2,19,15,438
भैंसवंशीय पशु 91,29,152
भेड़ा/भेड़ी 3,89,863
बकरे/बकरियां 90,13,687
घोड़े/घोडिय़ां/टट्टू 27,191
खच्चर संख्या 2,617
गधे 20,199
ऊंट 4,456
सुअर 1,92,941
कुल पशुधन 4,06,95,544
कुत्तों की संख्या 7,91,356
खरगोश की संख्या 10,712
कुल कुक्कुट 73,84,318
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *