राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

  • शैलेश ठाकुर, देपालपुर 

10 अक्टूबर 2022, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी – पहले वायरस से नुकसान अब बारिश ने की आफत ,क्षेत्र में सोयाबीन की बोनी आगे पीछे हुई थी, वैसे ही कटाई का काम भी आगे पीछे हो रहा है, इस मूसलाधार बारिश ने कई खेतो में पानी भर दिया जहां सोयाबीन कटी पड़ी थी, कुछ की सोयाबीन कट गई, कही हार्वेस्टर चली, कही नमी के चलते हार्वेस्टर नही चली, मजदूरों ने भीं पानी में सोयाबीन काटी, और पानी से बाहर कर रहे कटी हुई सोयाबीन, किसी के खेत पर सोयाबीन की गरी पड़ी जो खराब हो गई, तो किसी की पककर खड़ी है, तो किसी खेत में अंकुरण हो रहा, हार्वेस्टर और थ्रेसर को भी खेतो में जाने में समय लगेगा, पंजाब के हार्वेस्टर संचालक व राजस्थान के हडंबा संचालको का भी व्यवसाय प्रभावित हुवा, तब तक वापस खेत व रास्ते सुख ना जाए काम नही चलेगा, रास्ते वापस खराब हो गए। खेत के रास्तों की स्थिति बहुत खराब है किसानों को हार्वेस्टर, और ट्रैक्टर खेतो तक ले जाने में बहुत दिक्कत आती है और ऊपर से बारिश ने और रास्ते बिगाड़ दिए, खेतो के रास्तों सुधारने के लिए किसान तो प्रयासरत है ही। किसान सरकार से भी निवेदन करता है,खेत सड़क योजना को लागू कर पंचायत स्तर पर रास्ते बनवाए और किसानों की आमदनी जो की फसल से होगी उस फसल को घर तक वो सुरक्षित ला पाए। देपालपुर में 10 अक्टूबर सुबह तक 1306.7 mm वर्षा दर्ज की गई,मोसम विभाग द्वारा और बारिश बताई गई है ऐसे में किसान को अपनी फसल घर तक लाने में काफी संघर्ष करना पड़ेगा ।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement